राजनांदगांव

छग के समग्र विकास के लिए संकल्पित है कांग्रेस सरकार - भूपेश
19-Oct-2023 2:58 PM
छग के समग्र विकास के लिए संकल्पित है कांग्रेस सरकार - भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के साथ राजनांदगांव के स्टेट हाईस्कूल मैदान में उत्साहित जनसमूह की सभा को संबोधित किए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में चुनाव होने वाले क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन जमा कराने के राजनंादगांव जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी से भोलाराम साहू व डोंगरगांव से दलेश्वर साहू के नामांकन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी आमसभा को संबोधित करते कहा कि 15 वर्षीय भाजपा के कुशासन में राजनांदगांव की जनता ने आंखफोड़वा कांड में अपनी आंखें गंवाई है। माताएं, बहनें नशबंदी कांड एवं गर्भाशय कांड में अपने मातृत्व पर चोंट खाई है। 

किसानों को भाजपा सरकार धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपए देना तो दूर पहल तक नहीं किए और किसानों को धान का बोनस भी न देकर उन्हें कृषि से दूर कर अपने पूंजीपति मित्रों को जमीन बेचने पर मजबूर करने का काम करती रही। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की योजनाओं से भयभीत है, इसलिए बेतूके धमकी भरी बातें सार्वजनिक मंच में कर रहे हैं, उन्हें याद होना चाहिए कि वह जिस मंच पर भाषण दे रहे हैं वह मंच भ्रष्टाचारियों से भरा पड़ा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि आज राजनांदगांव की जनता के लिए एक सुअवसर आया है कि अपने भांचा के लिए कुछ करने का मौका मिला है। सभा को चारों प्रत्याशियों ने संबोधित किया।


अन्य पोस्ट