राजनांदगांव

रिपेयरिंग कार्य के चलते होगा विलंब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जल संयंत्र गृह मोहारा के 10 एवं 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग पश्चात सब स्टेशन में स्थापित कर दिया गया है। जिसका कल 20 अक्टूबर को कनेक्शन कर लोड दिया जाना है। उक्त कार्य किए जाने के कारण 10 एवं 27 एमएलडी प्लांट कुछ देर के लिए बंद किया जाना है। कनेक्शन पश्चात प्लांट चालू किया जाएगा। जिससे विलंब होने की संभावना है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि 10 एवं 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट से भरने वाली टंकियों इंदिरा नगर टंकी, सिंगदई मोहड़ टंकी, लखोली कन्हारपुरी टंकी, कंचनबाग टंकी, टांकाघर नया आरसीसी टंकी, टांकाघर नया टंकी, टांकाघर टंकी, शंकरपुर नया टंकी, चिखली (दिनदयाल नगर) टंकी को भरने में विलंब हो सकता है। इस कारण 20 अक्टूबर की शाम पेयजल सप्लाई विलंब से होने की संभावना है। 21 अक्टूबर सुबह से पेयजल सप्लाई निर्धारित समय से होगी।