राजनांदगांव

डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी में लगे जवानों व रूट का मुआयना किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के विभिन्न थाना व चौकियों का दौरा किया। एसपी श्री गर्ग ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए बार्डर थाना सोमनी, बोरतलाव, बागनदी, छुरिया एवं डोंगरगांव का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने बार्डर में वाहनों की जांच की। साथ ही पूर्व में थाना बोरतलाव अंतर्गत महाराष्ट्र बार्डर में हुए नक्सल मुठभेड़ के घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मेला ड्यूटी में लगे बल एवं रूट का भी मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा विभिन्न थाना चौकियों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु बॉर्डर थाना सोमनी, बोरतलाव, बागनदी, छुरिया एवं डोंगरगांव का भ्रमण कर थाना बिल्डिंग, बैरक, शस्त्रागार, मालखाना, मोर्चा आदि का निरीक्षण किया एवं थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछकर निदान के लिए आश्वासन दिया। आगामी विधानसभा चुनाव शांति एवं निष्पक्ष रूप संपन्न कराने ॉर्डर एरिया सील करने एवं जिले के बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने एवं आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ नक्सल आसूचना संकलन करने का भी निर्देश दिया गया । थाना प्रभारियों को सरहदी थानों से समन्वय स्थापित कर नक्सल ऑपरेशन को तेज करने कहा गया।