राजनांदगांव

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले को भी नई हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की सौगात मिल गई। इससे तत्काल पुलिस सहायता आम जनता को मिलेगी। वहीं दुर्घटनाओं एवं मेडिकल इमरजेंसी तथा अपराधों पर भी विराम लगेगा। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवान किया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के आमजनों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने सुविधाओं में इजाफा करते पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने 17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ से हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन लगातार 24 घंटे सातों दिवस खैरागढ़ से गंडई में रोड पर पेट्रोलिंग करते आम जनता को दिखाई देगी, जो आमजनों को सडक़ दुर्घटना होने, मेडिकल इमरजेंसी, यातायात व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति तथा अपराध करके फरार हो रहे अपराधियों को धरपकड़ करने में भी सहायक साबित होगा।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में पदस्थ स्टाफ को आमजनों से सद्व्यवहार करते उनको त्वरित सहायता प्रदान करने का निर्देश देते नव वाहन की पूजा-अर्चना कर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले, देवा राजू एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।