राजनांदगांव

5 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ाया
18-Oct-2023 3:07 PM
5 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
पांच साल से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने पकडक़र जेल भेजने की कार्रवाई की है। 
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में टीम ने 17 अक्टूबर को न्यायालय के प्रकरण क्र. 334/18 अपराध क्र. 32/18  धारा 279, 337, 338, 304(ए) भादवि 146/196 एमव्ही एक्ट के 05 साल से फरार स्थायी वारंटी आदर्श श्रीवास्तव  28 साल निवासी वार्ड नं.  45 तेलीबांधा रायपुर  का 17 अक्टूबर को सूचना मिली कि उक्त स्थायी वारंटी अपना ठिकाना बदल-बदलकर रायपुर क्षेत्र में लुक छिपकर रह रहा है एवं वहां से भी  भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर तेलीबांधा रायपुर पहुंचकर स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं थाना लाकर न्यायालय में 17 अक्टूबर को पेश किया गया। 

 


अन्य पोस्ट