राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने युवक के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद कर आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट पाए जाने से कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को बसंतपुर पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मद अदनान कुरैशी नामक व्यक्ति शिव मंदिर हीरामोती लाईन के पास एक धारदार चाकू लेकर लहरा रहा है और लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का पाए जाने से मौके पर बिना नंबरी नालसी चाक किया। पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद अदनान कुरैशी 27 साल निवासी मकान नं. 72 पठानपारा वार्ड क्र. 34 राजनांदगांव का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से उसके हाथ में रखे एक धारधार चाकू को बरामद किया गया।