राजनांदगांव

डाकलिया के बागी तेवर से कांग्रेस में खलबली
18-Oct-2023 2:48 PM
डाकलिया के बागी तेवर से कांग्रेस में खलबली

समर्थकों के संग निर्दलीय चुनाव लडऩे बैठकों का सिलसिला

राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। राजनांदगांव विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने बागी तेवर अख्तियार कर लिया है। स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से उन्होंने पर्चा दाखिल किया है। डाकलिया अपने समर्थकों के साथ चुनाव लडऩे को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। डाकलिया के इस कदम पर पार्टी की भी नजर है। उनके बागी होने की सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के सियासी समीकरण पर प्रतिकूल असर पडऩा तय है। 

पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में उतरने का ऐलान भी कर दिया है। श्री डाकलिया ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में पहुंचकर नामांकन फार्म लिया है। एक-दो दिन के भीतर वे पूरे दमखम के साथ अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पैनल में श्री डाकलिया का नाम काफी मजबूती के साथ सामने आया था। कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट में डाकलिया का नाम टॉप पर था। कांग्रेस हाईकमान द्वारा लोकल स्तर पर किसी भी नेता को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के बाद से ही यह अटकलें लग रही थी कि श्री डाकलिया चुनावी मैदान में उतरेंगे। श्री डाकलिया अपने समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन फार्म ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री डाकलिया एक-दो दिन के भीतर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 


अन्य पोस्ट