राजनांदगांव

शोभायात्रा के महोत्सव का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। राजनांदगांव अग्रवाल सभा के तत्वावधान में 8 दिवसीय भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन 15 अक्टूबर को आयोजित किया गया। महोत्सव का समापन भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। समापन के दिन 15 अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल व अध्यक्षता विष्णु गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय खेतान के साथ ही समाज के पदाधिकारी व सामाजिक बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण पश्चात अग्रसेन भवन में समापन हुआ। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
महोत्सव के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेन रायपुर निवासी डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि सार्मथ और शक्ति का संगम ही किसी समाज को अग्रणी बनाता हैं। हम सब मिलजुल कर यह प्रयत्न करें कि चांदी के सिक्कों के आपसी नेग दस्तुर में सिर्फ भगवान अग्रसेन के चित्रयुक्त सिक्कों का ही आपस में लेन-देन करेंगे और प्रचलन में लाएंगे। उन्होंने वरिष्ठजनों व अग्रबंधुओं का सम्मान किया।
अध्यक्षता करते विष्णु गोयल ने कहा कि आज के समय व्यवहारिकता में छूटता जा रहा है। थोड़ा विचार करने का समय आ गया है, उसमें से एक बात यह है कि छल से बचना, राजनीति में कुटनीति में छल हो सकता है, किन्तु कभी स्वयं के साथ, स्वजनों से दोस्तों से एवं धर्म के साथ छल नहीं करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अजय खेतान ने कहा हमारा समाज सम्पन्न समाज है, इसलिए लोगों को हमसे काफी अपेक्षाएं रहती है। समाज के व्यक्ति की पहचान तीन चीजों से होती है, सबसे पहले आपका प्रभाव, दूसरा आपका स्वभाव, तीसरा आपका अभाव। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण लोहिया व दिप्ती ओमप्रकाश बिंदल एवं आभार प्रदर्शन लोकेश अग्रवाल ने किया।