राजनांदगांव

मेडिकल कॉलेज के पार्किंग में चाचा-भतीजा पर धारदार हथियार से हमला
17-Oct-2023 12:49 PM
मेडिकल कॉलेज के पार्किंग में चाचा-भतीजा पर धारदार हथियार से हमला

एक बाईक से तीन अज्ञात लोग पहुंचे, फरार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। मेडिकल कॉलेज के पार्किंग स्थल में एक बाइक से तीन अज्ञात नकाबपोश लोगों ने चाचा-भतीजा पर धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। हालांकि वहां मौजूद लोगों की मदद से अज्ञात नकाबपोश वहां से फरार हो गए। वहीं घायल चाचा-भतीजा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर लालबाग पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर क्षेत्र के बंगाली चाल निवासी आयुष मेश्राम ने पुलिस से शिकायत करते बताया कि वह अपने पिता और चाचा के साथ एम्बुलेंस संचालन का कार्य करता है। 16 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे वह अपने चाचा विनय मेश्राम और भाई आर्यन मेश्राम के साथ मेडिकल कॉलेज पेंड्री के पार्किंग में अपनी एम्बुलेंस के पास खड़ा था, तभी एक मोटर साइकिल पर तीन लड़के जो अपना चेहरा कपड़े से ढंके हुए थे, आए और मेरे भाई के पास मोटर साइकिल को तेजी से लाकर रोके। जिससे मेरा भाई नीचे गिर गया। बाइक चालक उतरे और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते सभी अपने हाथ में रखे धारदार वस्तु से मेरे भाई पर वार किए। जिससे मेरे भाई आर्यन के कंधे और पैर में चोट लगकर खून निकलने लगा तथा बीच-बचाव करने पर चाचा विनय मेश्राम पर भी धारदार वस्तु से वार का चोंट पहुंचाया। जिससे चाचा के कंधे और सिर पर चोंट लगकर खून निकलने लगा, तभी वहां एम्बुलेश के हेल्पर रामतीरथ मरकाम द्वारा बीच-बचाव कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे तीनो उन्हें धक्का मारकर अपनी मोटर साइकिल वहीं छोड़कर भाग गए। भाई आर्यन मेश्राम व चाचा विनय मेश्राम को आसपास के लोगों की मदद से मेडिकल कालेज पेंड्री में उपचार के लिए भर्ती किया गया।


अन्य पोस्ट