राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का अवलोकन किया।
दोनों व्यय प्रेक्षक ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत स्थापित इलेक्ट्रानिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज सहित चर्चा, परिचर्चा की भी जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों द्वारा अधिसूचित प्रत्याशियों के सोशल मीडिया एकाउंट का सतत अवलोकन करते रहें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेललाल वर्मा, उप संचालक जनसंपर्क एवं एमसीएमसी सदस्य सचिव डॉ. उषा किरण बड़ाईक, ई- जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की टीम उपस्थित थे।