राजनांदगांव
प्रथम चरण का प्रशिक्षण 18 से
16-Oct-2023 3:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों का रेंडमाइजेशन जिला कार्यालय के सभाकक्षा में मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन की उपस्थिति में कर लिया गया है। मतदान दलों के रेंडमाइजेशन के उपरांत प्रथम चरण का प्रशिक्षण 18 एवं 19 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा में दिया जाएगा।
18 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल क्रमांक 1 को एवं 19 अक्टूबर को मतदान दल क्रमांक 2 एवं 3 को प्रात: 10 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी मतदान दलों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे