राजनांदगांव

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। सट्टा-पट्टी के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी रकम 3220 रुपए समेत सट्टा-पट्टी बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में 14 अक्टूबर को एसपी की गठित सायबर टीम एवं थाना छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छुईखदान में आरोपी शाहिल खान (25), स्वपनिल चंद्राकर (30) एवं रूपचंद यादव (20) सभी निवासी छुईखदान को रुपए- पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया।
आरोपियों से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम जब्त कर 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर 15 अक्टूबर को न्यायालय न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।