राजनांदगांव

सत्ता में आने का शिगूफा छोड़ रही भाजपा-ताम्रध्वज
16-Oct-2023 12:35 PM
सत्ता में आने का शिगूफा छोड़ रही भाजपा-ताम्रध्वज

   कांग्रेस का नारा अब की बार 75 पार  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सूबे में भाजपा के सत्ता में लौटने को लेकर किए गए दावे को सिर्फ एक राजनीतिक शिगूफा करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्तारूढ़ कांग्रेस अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के बदौलत मात देने में सक्षम है।

मां बम्लेश्वरी के दर्शन के बाद  'छत्तीसगढ़' से खास मुलाकात में गृहमंत्री ने कहा कि   कांग्रेस सरकार ने जनमानस के पटल में अपने कार्य के जरिये विशिष्ट छाप छोड़ी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पुन: सरकार बनाने जा रही है। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार 75 पार का नारा दिया है। राज्य की अनुकूल परिस्थितियां यह इंगित कर रही है कि यह नारा निश्चिततौर पर सार्थक और सत्य साबित होगा। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में तीन जिलों के एसपी और दो जिलों के कलेक्टर को बदले जाने के सवाल के जवाब में कहा कि आयोग की कार्रवाई पर टिप्पणी करना वह उचित नहीं समझते। उनका निर्णय सर्वमान्य होता है। आयोग ने संभवत: किसी खास सूचनाओं के कारण किया होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा खुद को मुकाबले में मान रही है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे और कांग्रेस के ज्यादातर विधायक सदन में नजर आएंगे। मां बम्लेश्वरी से आशीर्वाद के विषय में उन्होंने कहा कि विगत 40 साल से वह पहले दिन दर्शन करने आते हैं। सूबे की जनता और राज्य की खुशहाली की कामना  उन्होंने की है।

परिवार संग टेका माथा
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बिना किसी प्रोटोकॉल के ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी के दर पर माथा टेका। परिवार समेत पहुंचे गृहमंत्री ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। इससे पहले देर शाम को पहुंचे गृहमंत्री रोपवे के जरिये परिवार को लेकर पहुंचे। मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत किया गया। ऊपर स्थित विश्राम कक्ष में उन्होंने ट्रस्ट के लोगों से भेंट-मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात वह राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए।


अन्य पोस्ट