राजनांदगांव

सीएम की मौजूदगी में डोंगरगांव संकल्प शिविर में रूबीना ने दी ओजस्वी भाषण
15-Oct-2023 3:25 PM
सीएम की मौजूदगी में डोंगरगांव संकल्प शिविर में रूबीना ने दी ओजस्वी भाषण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अक्टूबर।
डोंगरगांव में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की सदस्य एवं पूर्व प्रोफेसर डॉ. रूबीना अल्वी ने ओजस्वी भाषण के जरिये सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में सभा को संबोधित करते डॉ. अल्वी ने पार्टी की जीत के लिए एकजुट होने की कार्यकर्ताओं से अपील की। 

ज्ञात हो कि डॉ. अल्वी उच्च शिक्षित हैं। साथ ही वह सामाजिक संगठनों के जरिए होने वाले कार्यक्रमों में भी बढ़-चढक़र भाग लेती है। डोंगरगांव विधानसभा सीट से भी उन्होंने टिकट के लिए लिखित आवेदन दिया था।  पिछले दिनों डोंगरगांव विधानसभा के आरी-कोनारी में कांग्रेस के संकल्प शिविर में भी संबोधन का मौका मिला। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शिक्षा से वंचित वर्ग को तालीम देने के लिए सरकार ने अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों की शुरूआत की। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिए जाने वाली शुल्क को माफ कर शिक्षित बेरोजगारों को आगे बढऩे का मौका दिया। डॉ. अल्वी ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देकर भी शिक्षित बेरोजगारों को आर्थिक संबलता प्रदान की। उनकी धाराप्रवाह भाषण की काफी तारीफ हुई।  
 


अन्य पोस्ट