राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही मोहगांव पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर कार्रवाई कर रही है। ग्राम पैलीमेटा में अवैध शराब बेचने वाले आरोपी आशीष गात्रे को भारी मात्रा मे शराब ब्रिकी करते गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी गोवा 35 पौवा शराब जब्त किया। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा द्वारा आचार संहिता लगने के बाद जिले में अवैध गतिविधियों जुआ, सट्टा, शराब तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं एसडीओपी गंडई प्रशांत कुमार खांडे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए टीम तैयार किया गया था, जिस पर पुलिस टीम को सूचना मिला कि ग्राम पैलीमेटा का आशीष गात्रे अवैध रुप से शराब लाकर गांव में बिक्री कर रहा है, जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशीष गात्रे के मकान बाड़ी में जाकर रेड कार्रवाई किया गया।रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी के मकान के पीछे बाड़ी से कुल 35 नग अंग्रेजी गोवा शराब कुल 6.3 लीटर अंग्रजी शराब बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी आशीष गात्रे 28 वर्ष साकिन ग्राम पैलीमेटा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।