राजनांदगांव

जन्मदिन पर रमन ने मंदिरों में टेका माथा, कार्यकर्ताओं संग काटा केक
15-Oct-2023 2:48 PM
जन्मदिन पर रमन ने मंदिरों में टेका माथा, कार्यकर्ताओं संग काटा केक

पूर्व सीएम को बधाई देने लगा रहा तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अक्टूबर।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर जहां देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर माथा टेका। वहीं कार्यकर्ताओं संग केक काटकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पूर्व सीएम से उनके जन्मदिन के खास अवसर पर लोगों का मिलने के लिए तांता लगा रहा। 

स्थानीय सनसिटी स्थित आवास में उनसे मिलने के लिए लोग पहुंचे। वहीं पार्टी कार्यालय में भी जश्न का माहौल रहा। शहर के शीतला मंदिर में पहुंचे पूर्व सीएम ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर पूजा-अर्चना करते राजनीतिक सफलता के लिए प्रार्थना की। शहर में जन्मदिन से पूर्व संध्या पर वह खुली जीप में सवार होकर लोगों से मिलते नजर आए। शहर के मुख्य रास्तों में एक तरह से रोड-शो कर उन्होंने जीत का आशीर्वाद मांगा। 

राजनांदगांव विधानसभा से चौथी बार भाजपा के उम्मीदवार बने डॉ. सिंह ने आम लोगों से मेल-मुलाकात शुरू कर दिया है। जन्मदिन के अवसर को उन्होंने जनसमुदाय के बीच रहकर सादगी के साथ मनाया। पार्टी के दिग्गज नेताओं से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनसे मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में उनके साथ मौजूद रहे।  
 


अन्य पोस्ट