राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। पपीसीसी सचिव और विधानसभा प्रभारी मेहुल मारू के नेतृत्व में शुक्रवार को विधानसभा के ढुंडेरा, मुसरा और बिलहरी सेक्टर की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डोंगरगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह उपस्थित रहे।
पीसीसी सचिव और विधानसभा प्रभारी मेहुल मारू ने कहा कार्यकर्ता अतिआत्मविश्वास में न रहे खरगोश और कछुए की कहानी से सीख लेवें और जनता के बीच जाकर 15 साल बनाम 5 साल के विकास की बात बताएं। छत्तीसगढ़ सरकार में रहते 15 साल वादाखिलाफी करने वाले भाजपाई किस नैतिकता से नए वादों की बात कर रहे हैं? नए-नए वादों और झूठे दावों से ठगने वाले भाजपाईयों को बताना चाहिए कि 2003 के घोषणा पत्र में वायदा किया था कि युवाओं को 500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने काए 2008 में वायदा किया किसानों को धान का 300 रुपए् बोनस देने का, 2013 में वायदा किया था। धान की कीमत 2100 रुपए देंगे और 300 रुपए बोनस कुल 2400 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद जनता को 15 साल बाद में एक विश्वसनीय सरकार मिली है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा किया। हमारे 36 में से 34 वायदें पूरा हुए। किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, बोनस, बेरोजगारी भत्ता जैसे वादे सरकार बनने के पहले घंटे से लेकर आज दिनांक तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वायदा को पूरा कर रहे है।
बैठक में जनपद सदस्य महेश सेन, जनपद सदस्य मनोज सिन्हा, राजू वर्मा, कमलेश वर्मा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष परमानंद वर्मा, लता साहू, आशा मंडावी, जोन प्रभारी नीलांबर वर्मा, बनऊराम जोशी, सेक्टर प्रभारीगण श्याम सुंदर हठीले, मोतीलाल वर्मा, होमदत्त वर्मा, धनेशराम चंद्रवंशी, प्रेमलाल वर्मा, बालचंद सिन्हा, भूधर साहू, ईश्वरदिन ठाकरे, चंपालाल कंवर, भैरवलाल साहू, पवन साहू, कामताप्रसाद साहू, भगीराम चंद्रवंशी, द्वारिका सिन्हा, रूपराम पटेल, दिलीप साहू, सरवन निर्मलकर, रोहित कंवर, इंद्रजीत साहू, तिलक नंदेश्वर, सहदेव वर्मा, चंद्रेश वर्मा, रामदास वर्मा, मोहन साहू, मदन साहू, मनहरण सिन्हा, बलराम वर्मा, रामखिलावन साहू, चंद्र कुमार, नरेश पटेल, बगेश मांडवी, जयचंद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।