राजनांदगांव

खैरागढ़ के नक्सलग्रस्त थाना व कैम्पों में अचानक पहुंचीं एएसपी
14-Oct-2023 3:34 PM
खैरागढ़ के नक्सलग्रस्त थाना व कैम्पों में अचानक पहुंचीं एएसपी

विस चुनाव में सघन निगरानी व गश्त करने के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
खैरागढ़ जिले के नक्सलग्रस्त थाना व कैम्पों में एएसपी नेहा पांडे ने अचानक दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जहां जायजा लिया। वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान बार्डर में सख्त पहरा बिठाने के साथ नक्सल इलाकों में मुस्तैदी संग गश्त करने के निर्देश दिए। एएसपी ने थाना के अलावा आवाजाही वाले रास्तों को भी देखा। उन्होंने नक्सल गतिविधियों की पुख्ता सूचना एकत्रित कर गश्ती दलों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते जिला मुख्यालय से दूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना गातापार में तैनात अद्र्धसैनिक बल (आईटीबीपी) को आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। आगामी निर्वाचन के दौरान संदिग्ध सामानों के परिवहन रोकने चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को वाहन चेकिंग करने के संबंध में बारीकी से समझाईश देते  आमजनों को चेकिंग से परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखते संदेहियों एवं उनके वाहनों को बारिकी से चेक कर संदिग्ध वस्तुए नगदी रकम, गांजा, शराब आदि पाए जाने पर नियमानुसार त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

एएसपी ने थाना गातापार क्षेत्रांतर्गत ग्राम भावे, मलैदा व गातापार के ग्रामीणों से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में जानकारी देकर निर्भीक होकर मतदान करने प्रेरित किया गया। 

अति संवेदनशील क्षेत्र भावे, मलेदा में तैनात जवानों से मिलकर उनका हालचाल जानकर हौसला बढ़ाकर उपस्थित बल को आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से क्षेत्र मे निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही क्षेत्र के आमजन से मुलाक़ात कर लॉ एंड ऑर्डर का आंकलन किया गया। भ्रमण के दौरान थाना गातापार स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट