राजनांदगांव

शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। क्विक ट्रेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी में अत्यधिक ब्याज मिलने का झांसा देकर लोगों को बहला-फुसलाकर रकम निवेश कराकर फर्जीवाड़ा कर फरार आरोपियों को साइबर सेल राजनांदगांव एवं छुरिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 4 अक्टूबर को छुरिया क्षेत्र के ग्राम कुमर्रा निवासी विष्णु प्रसाद साहू एवं छुरिया क्षेत्र के ही भोजराम साहू ने छुरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी सुबेलाल उर्फ सुशील साहू उम्र लगभग 38 साल साकिन सडक़ पारा दादर झोरी रायपुर एवं अन्य द्वारा क्विक ट्रेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी में रकम निवेश करने एवं अत्याधिक ब्याज मिलने की बात कहते अपनी बातों में फंसाकर लोगों का पैसा जमा कराकर राशि गबन करने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपी सुबेलाल उर्फ सुशील साहू एवं अन्य के विरूद्ध थाना छुरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त आरोपी एवं अन्य अपने सकूनत से फरार थे। आरोपियों के मोबाईल नंबर का सायबर सेल की मदद से लगातार लोकेशन प्राप्त कर पता तलाश किया जा रहा था।
इसी कड़ी में 13 अक्टूबर को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि आरोपी सुबेलाल उर्फ सुशील साहू एवं अजय कुमार साहू अपने रायपुर स्थित घर में आया हुआ है । सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक नवीन एक्का, थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रवसाद चन्द्रा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना छुरिया से पुलिस बल रवाना कर आरोपी सुबेलाल उर्फ सुशील साहू एवं अजय कुमार साहू को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों को थाना लाकर पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर 13 अक्टूबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।