राजनांदगांव

केसीजी पुलिस विस चुनाव को लेकर अलर्ट
14-Oct-2023 2:32 PM
केसीजी पुलिस विस चुनाव को लेकर अलर्ट

एसपी अंकिता प्वाइंटों में पहुंचकर ले रही जायजा, कर्मियों को दे रही आवश्यक जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव को लेकर खैरागढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। केसीजी पुलिस कप्तान  अंकिता शर्मा एएफएसटी, एसएसटी और  एमसीपी टीम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही  थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की जांच पड़ताल, जिला बदर की तैयारी की।

जिला पुलिस बल और भारतीय सीमा सुरक्षा बल द्वारा शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर केसीजी जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान मुस्तैद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर  सजग नजर आ रहा है। बीते सप्ताह से लगातार जिला के अलग-अलग क्षेत्रों पर एफएसटी, एसएसटी निगरानी दल चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों पर सतत निगाह रख रही है। वहीं दूसरी ओर मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आदर्श आचार संहिता का पालन करते उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को आवश्यक समझाइश व चालानी कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में 14 अक्टूबर को पुलिस कप्तान  अंकिता शर्मा ने स्वयं मोटर वाहन चेकिंग प्वाइंटों में पहुंचकर मोटर वाहन चेकिंग में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सतर्कता से ड्यूटी करने निर्देशित किया।  वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया।  साथ ही  वाहनों में पद का नेम प्लेट लगाकर रखने वाले वाहन चालकों का नेम प्लेट निकलवाया गया एवं जब्ती  की कार्रवाई किया जा रहा है। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, ओवरलोड, तीन सवारी, प्रेशर हॉर्न इन सभी वाहनों पर कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दिया गया है।  साथ ही आपत्तिजनक वस्तुओं की चेकिंग की जा रही है।


अन्य पोस्ट