राजनांदगांव

मुग्धा व ललिता व्यय प्रेक्षक नियुक्त
13-Oct-2023 3:48 PM
मुग्धा व ललिता व्यय प्रेक्षक नियुक्त

राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से निर्धारित समयावधि में संपादित करने दो निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए आईआरएस ललिता कुमारी को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों को निर्वाचन के संबंध में उनके प्रवास के दौरान आवश्यक सहयोग करने के लिए दो लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने निर्वाचन के संबंध में व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे के आवश्यक सहयोग के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना संभाग राजनांदगांव ज्ञानेन्द्र कश्यप एवं व्यय पे्रेक्षक आईआरएस ललिता कुमारी के आवश्यक सहयोग के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र राजनांदगांव  एसके सिंह को लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। लायजनिंग ऑफिसर व्यय प्रेक्षकों को उनके आगमन पर उनके साथ आवश्यक समन्वय करेंगे तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके जिले में रहने तक आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।


अन्य पोस्ट