राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री, 29 पौवा के साथ महिला पकड़ाई
13-Oct-2023 3:21 PM
अवैध शराब बिक्री, 29 पौवा के साथ महिला पकड़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।
घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाली महिला को पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने महिला के पास से 29 पौवा शराब और बिक्री रकम  300 रुपए जब्त किया। पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 12 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबीर की सूचना पर  ढीमरपारा में अवैध रूप से महिला द्वारा शराब बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्रवाई कर ढीमरपारा निवासी एक महिला को उसके घर के सामने अवैध शराब बिक्री करते रंग हाथ पकड़े एवं उसके कब्जे से 29 देशी मसाला शराब शराब कुल 5.220 एमएल कीमती 3190 रुपए एवं बिक्री रकम 300 रुपए कुल जुमला 3490  रुपए आरोपी के विरूध अपराध क्रमांक 538/2023 धारा 34 (2) आबकारी एकट के तहत कार्रवाई कर किया गया। 


अन्य पोस्ट