राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा निर्वाचन 2023 चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम पश्चात आदर्श आचार सहिता क्रियाशील होते ही कलेक्टर डी.ंिसंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में संपत्ति विरूपण के तहत प्रभावशील कार्रवाई की जा रही है और शासकीय एवं निजी संपत्तियों पर लगे बैनर-पोस्टर लगातार हटाया जा रहा है। अब तक दिन एवं रात में लगभग 1 हजार छोटे-बड़े बैनर-पोस्टर निगम की टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम दिवस 9 अक्टूबर से सम्पत्ति विरूपण कार्रवाई टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर 11 अक्टूबर तक लगभग एक हजार छोटे-बड़े बोर्ड हटाने के अलावा वॉल पेंटिंग मिटाने की कार्रवाई की गई। आयुक्त सहित टीम के नोडल अधिकारी यूके रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी कामना सिंह यादव की उपस्थिति में सुबह से टीम बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई की। जिसके तहत 90 वॉल रायटिंग मिटाने के साथ-साथ 175 पोस्टर, 40 बैनर हटाने की कार्रवाई की गई।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि गठित समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत राजनांदगांव विधानसभा क्र. 75 के दौरान राजनीतिक दलो, उम्मीदवारों द्वारा अपनी पार्टी स्वयं के प्रचार प्रसार हेतु शासकीय, निजी, सार्वजनिक भवनों के दीवालों पर नारे (स्लोगन) प्रतीक चुनाव चिन्ह लिखकर किए गए सम्पत्ति विरूपण के निरीक्षण एवं विरूपण को हटाने मिटाने से संबंधित कार्यों का निष्पादन करने तथा प्रतिदिन की गई कार्रवाई की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित कर रहे हैं।