राजनांदगांव

7 व 2 साल के फरार स्थाई वारंटी पकड़ाए
12-Oct-2023 4:42 PM
7 व 2 साल के फरार स्थाई वारंटी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अलग-अलग प्रकरण के 7 एवं 2 साल से फरार दो स्थाई वारंटियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के निर्देशन में गंडई थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में  प्र.आर.  सुंदरूराम चन्द्रवंशी, आरक्षक अर्जुन वर्मा, नारायण पात्रे, रविन्द्र मरकाम द्वारा 11 अक्टूबर को 7 साल से फरार स्थायी वारंटी हिमांशु ठाकुर (19) एवं फरार स्थायी वारंटी जल्लू पारधी (43) दोनों स्थाई वारंटी अपना-अपना, अलग-अलग ठिकाना बदल-बदलकर दुर्ग क्षेत्रों में लुक-छिपकर  रह रहा था। वहां से भी भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर ग्राम कोडिया जिला दुर्ग व लेबर कैम्प जामुल पहुंचकर स्थायी वारंटियों को  घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं थाना लाकर न्यायालय में 11 अक्टूबर को पेश किया गया। इसी प्रकार थाना गंडई के फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की पतातलाश की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

 


अन्य पोस्ट