राजनांदगांव

आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई
12-Oct-2023 4:42 PM
आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों  पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आगामी आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के मददेनजर रखते असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 11 अक्टूबर को शहर के विभन्न क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग करने की शिकायत मिलने पर भूपेश साहू (19), रूपराम साहू (30), करण यादव (30),  गुमान यादव (26),  संजय सिन्हा (37), गौरव यादव (27), कपिल साहू (21) एवं वासुदेव साहू (21) को धारा 151 जाफौ  के तहत तत्काल गिरफ्तार कर एसडीएम राजनांदगांव के न्यायालय में पेश किया गया।  


अन्य पोस्ट