राजनांदगांव

प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
12-Oct-2023 4:41 PM
प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। मोहला-मानंपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने बुधवार को जनपद मानपुर में आयोजित पोस्टल बैलेट (डाकमत पत्र) संबंधी बूथ लेवल अधिकारी, मतदानकर्मी प्रशिक्षण का निरीक्षण सह मुआयना किया।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान केंद्र तक पहुुंचाने का प्रयास करें। पोस्टल बैलेट सहमति पत्र की तैयारी अभी से पूर्ण कर लें। जिससे आगे का काम आसानी से हो सकें। आप सभी प्लानिंग से काम करें। शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी आपसी समन्वय से मिलकर काम करें। कोई समस्या होने पर संबंधित अधिकारी या ट्रेनर से मार्गदर्शन लेवें। उन्होंने कहा कि किसी भी पोलिंग बूथ को री-पोलिंग न करना पड़े ध्यान रखें। इस दौरान एसडीएम मानपुर अमित योगी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री मिश्रा, तहसीलदार मानपुर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट