राजनांदगांव

वाहन जांच केंद्र का निरीक्षण
12-Oct-2023 4:35 PM
वाहन जांच केंद्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने बुधवार को मानपुर के महाराष्ट्र सीमा से लगे सीमा नाका चेकिंग केंद्र कोहका और औंधी पहुंचकर चुनाव के मद्देनजर वाहन की चेकिंग का निरीक्षण किया। तैनात कर्मियों से आवश्यक जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन की जांच का रजिस्टर अपडेट करने निर्देशित किया। मौके पर एक ट्रक का कलेक्टर ने स्वयं जाकर जांच की। वाहन और लोड सामग्री के दस्तावेज का गहन जांच की। कलेक्टर ने तैनात कर्मी से कहा कि सभी वाहनों की गहन जांच करें। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर अमित योगी भी थे।


अन्य पोस्ट