राजनांदगांव

कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने दिलाई शपथ
12-Oct-2023 4:34 PM
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया  में सहभागी बनने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड मुख्यालय में बुधवार को मोहला-मानंपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इंद्रप्रस्थ मैदान मानपुर में आयोजित किया गया।

कलेक्टर जयवर्धन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर जयवर्धन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित योगी की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होकर नागरिकों को मतदान करने का संदेश देते प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने और अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनाने का संदेश देते उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

कलेक्टर जयवर्धन ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान करने का संकल्प लेकर शपथ दिलाया।

 उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी व बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्राएं शामिल हुए।


अन्य पोस्ट