राजनांदगांव
.jpg)
प्रतिनग समोसा 10, हाफ चाय 10 और भोजन की थाली सौ रुपए
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों संग कार्यकर्ताओं को परोसे जाने वाले भोजन की थाली और चाय-नाश्ता के प्लेट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी। चुनाव आयोग ने चाय-नाश्ते से लेकर भोजन और विशेष थाली के लिए निर्धारित दाम तय कर दिया है। खानपान की सामग्रियों पर महंगाई की आंच पड़ी है। आयोग ने चुनाव प्रचार की सामग्रियों से लेकर रैली में होने वाले सामानों की कीमत भी तय कर दी है।
राजनीतिक दलों के खर्च को कम करने के लिए आयोग ने कसावट ला दी है। आयोग द्वारा तय किए गए सामानों की कीमत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीतिक दलों को हर व्यय का हिसाब देना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक एक हाफ चाय 10 रुपए तय की गई है। वहीं प्रति नग समोसे की गिनती 10 रुपए गिनी जाएगी। साथ ही भोजन की थाली 100 रुपए तय की गई है। विशेष थाली के लिए 180 रुपए की सीमा तय की गई है। इस हिसाब से पानी पाउच प्रति बोरी 40 रुपए, समोसा-कचौरी, आलू गुंडा प्रति नग 10 रुपए काउंट किया जाएगा। रसगुला प्रति नग 12 रु., गुलाब जामुन 10 रुपए तय किया गया है। मीठा खाना भी महंगा पड़ सकता है। मीठे के शौकीन लोगों को मन भर की मिठाई खिलाने के लिए राजनीतिक दलों को सोचना पड़ेगा।
इस बीच चुनाव आयोग ने किसी भी कार्यक्रम में आयोजित होने वाले नाट्य मंडली का खर्च भी तय कर दिया गया है। प्रति मंडली 3 हजार रुपए, पंजाबी ढोल बाजे के लिए 5 हजार प्रतिदिन, बैंड पार्टी के लिए 15 हजार, दो घंटे के संगीत सभा आयोजन के लिए 5 हजार रुपए भुगतान करना होगा। फूलों की मालाओं पर भी महंगाई का साफ असर दिखा है। छोटी माला 20 रुपए, बड़ी माला 40 रुपए, छोटे बुकें 50 तथा बडा बुकें 200 रुपए के हिसाब से काउंट होगा। बहरहाल पानी की बोतल, लस्सी, कोल्डिं्रग्स, दही और सलाद की कीमतें भी महंगाई के कारण बढ़ गई है। उम्मीदवारों को विधानसभा प्रचार के दौरान होने वाले हर खर्च का ब्यौरा आयोग को प्रस्तुत करना पड़ेगा।