राजनांदगांव

आयुक्त ने शहर के वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर किया भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने मंगलवार को तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था को देखने शहर भ्रमण किया। साथ ही आगामी नवरात्र एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री गुप्ता मंगलवार को सुबह कमला कालेज रोड, महामाया चौक बसंतपुर, राजीव नगर, साहू धर्मशाला रोड आदि क्षेत्रों में सफाई निरीक्षण के दौरान कहा कि नाली-नालों की नियमित रूप से सफाई करें। कचरा एकत्रित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सफाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। झिल्ली पन्नी का उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करने निर्देशित किए। उन्होंने सफाई कर्मियों के हाजरी रजिस्टर जांच कर उपस्थित- अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली और बॉयो मेट्रिक हाजरी लेने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किए।
आयुक्त श्री गुप्ता गंज मंडी परिसर का निरीक्षण कर परिसर में समुचित साफ सफाई करने निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर के सार्वजनिक शौचालय की साफ -सफाई कर आवश्यक व्यवस्था मुहैया करें। उन्होंने हास्पिटल कालोनी में बन रहे उद्यान का निरीक्षण कर कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते समय-सीमा में निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्र.कार्यपालन अभियंता कामना यादव से कहा कि उद्यान में लोगों के मनोरंजन एवं व्यायाम के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो तथा असमाजिक तत्वों का डेरा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के आसपास साफ -सफाई कर मलमा उठाने के निर्देश दिए तथा उक्त स्थल को साफ-सुथरा कर व्यवस्थित रखने कहा। उन्होंने कहा कि सभी उप अभियंता एवं सहायक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र मेंं चल रहे निर्माण कार्य की प्रतिदिन मानिटरिंग कर कार्य पूर्ण कराए। निरीक्षण में प्र. सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व पिंकी खाती, उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव व सफाई दरोगा शुभम साहू उपस्थित थे।