राजनांदगांव

निगम की टीम ने 10 दुकानों से वसूला एक हजार
11-Oct-2023 3:37 PM
निगम की टीम ने 10 दुकानों  से वसूला एक हजार

सवा किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। 
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को झिल्ली पन्नी का उपयोग करते पाए जाने पर चिखली क्षेत्र के होटल, डेयरी के अलावा फल बेचने वाले 10 दुकानदारों पर कार्रवाई करते 1 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूल कर 1 किलो 35 ग्राम पालीथिन जब्त करने की कार्रवाई की।  इसके पूर्व शहर के विभिन्न हिस्सों के दुकानदारों तथा फल ठेला खोमचा वालों पर कार्रवाई करते झिल्ली पन्नी जब्त करने की कार्रवाई की थी।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने कहा कि कार्रवाई की कड़ी में मंगलवार को  चिखली क्षेत्र के 10 दुकानदारों में छत्तीसगढ़ होटल, दीपक होटल से 1-1 सौ रुपए, श्रीहरि डेयरी, सरिता डेयरी, ओम डेयरी से 1-1 सौ रुपए एवं चिखली क्षेत्र के 6 फल ठेला वालों से  5 सौ 50 रूपए कुल 1 हजार 50 रूपए अर्थदंड वसूला गया एवं 1 किलो 35 ग्राम झिल्ली पन्नी जब्त की गई।  
 


अन्य पोस्ट