राजनांदगांव

घर के दुकान में गांजा बेचते आरोपी पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। दुकान में गांजा बेचने वाले आरोपी को डोंगरगांव पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार रुपए कीमत के करीब सवा पांच किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही एक नग मोबाईल भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा-20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में घर-दुकान में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अर्जुनी निवासी आरोपी शत्रुघन यादव 38 वर्ष अपने घर के दुकान पर अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर डोंगरगांव थाना में पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। आरोपी को ग्राम अर्जुनी में अपने ही घर के दुकान में रंगे हाथ गांजा बेचते पकड़ा गया। आरोपी के पास से 5 किलो 220 ग्राम गांजा कीमती 50 हजार रुपए व एक मोबाइल को जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध 9 अक्टूबर को धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके परिजन को सूचना देकर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।