राजनांदगांव

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल एवं उडऩदस्ता दल के प्रभारी में आंशिक संशोधन किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल के संशोधित आदेश अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत दल क्रमांक 6 के लिए ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी कृषि विभाग याजवेन्द्र कटरे, दल क्रमांक 3 के लिए ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी कृषि विभाग चुरामन सिंह टंडन एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत दल क्रमांक 2 के लिए ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी कृषि विभाग शेखर हिरवानी को दल प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह उडऩदस्ता दल के संशोधित आदेश अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत दल क्रमांक 5 के लिए ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी कृषि विभाग एके हेड़ाउ को दल प्रभारी बनाया गया है।