राजनांदगांव

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रथम दिन अग्रसेन भवन से भव्य बाईक रैली निकाली गई, जो नगर भ्रमण कर उदयाचल प्रागंण में आयोजित अग्रसेन आनंद मेले में सम्पन्न हुई। भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर दोपहर 4 बजे बड़ी संख्या में उपस्थित बाईक सवार अग्रसेन भवन से निकल लोहार पारा, गंज चौक, इंदिरा चौक, नंदई रोड, बसंतपुर चौक, महामाया चौक, स्टेडियम चौक, गुरूनानक चौक, मानव मंदिर चौक, बंसतपुर थाना, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, सुरजन गली, कामठी लाईन, भारत माता चौक, गंज लाईन होते उदयाचल प्रागंण पहुंची। रैली में भव्य भगवान अग्रसेन की प्रतिमा लगाई थी। साथ ही समाजिक अग्र गीत की प्रस्तुतिकरण के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए।
अग्रवाल नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष चैतन्य अग्रवाल व गौरव अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव का प्रमुख आकर्षण अग्रसेन आनंद मेला रात्रि 8 बजे उदयाचल प्रागंण में सम्पन्न हुआ। अग्रसेन आनंद मेला को कार्निवल के रूप में सजाया संवारा गया था। आनंद मेले का उदघाटन किरण, डॉ. राधेश्याम अग्रवाल द्वारा किया गया। अग्रसेन आनंद मेले में बच्चों के लिए कृष्ण बनो प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें लगभग 15 प्रतिभगियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम रिभव रचित अग्रवाल, द्वितीय मुकुंद लोकेश अग्रवाल को मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायक कमल थे। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।