राजनांदगांव

शराब पीकर करता था प्रताडि़त, पत्नी ने घर में लगाई थी फांसी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। चरित्र पर शंका कर शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट कर पत्नी को प्रताडि़त करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया कि प्रताडऩा से नवविवाहित महिला ने घर में फांसी लगाई थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त 2023 को मृतिका दुलेश्वरी वर्मा 26 वर्ष ने अपने ससुराल घर ग्राम जोरातराई में कमरा अंदर सीलिंग पंखा में साड़ी से फांसी लगा ली थी, जिसे लाइफ लाइन अस्पताल धमधा में उपचार के बाद स्पर्श हॉस्पिटल सुपेला भिलाई में इलाज हेतु भर्ती किया गया था। 13 अगस्त को महिला की मृत्यु हो गई थी, जिस पर थाना सुपेला मर्ग कायम कर जांच किया गया।
तत्पश्चात मामला का घटनास्थल ग्राम जोरातराई थाना छुईखदान का होने से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर छुईखदान में असल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मामला नवविवाहित महिला से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे द्वारा मामले की जांच हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले को नियुक्त कर जांच हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, जिस पर जांच दौरान मृतिका के परिजन और ससुराल के परिजनों का बयान लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जांच पर मृतिका के पति डाकेश्वर वर्मा द्वारा शादी के बाद से मृतिका के द्वारा मोबाइल फोन में बात करने पर चरित्र शंका कर शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट कर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करना। जिससे मृतिका परेशान होकर फांसी लगाने से इलाज के दौरान मृत्यु होना पाए जाने से आरोपी पति के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 257/23 धारा 306 भादस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी डाकेश्वर वर्मा को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा मृतिका को चरित्र शंका कर शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट कर प्रताडि़त करना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी डाकेश्वर वर्मा साकिन जोरातराई के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 9 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।