राजनांदगांव

मानपुर क्षेत्र के पलारझरी की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। मानपुर इलाके में एक तेज रफ्तार बाईक में सवार दो युवकों की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। 8 अक्टूबर की शाम को हुए इस घटना में दोनों युवक की बाइक पेड़ में टकराने से मौके पर मौत हो गई। रातभर दोनों का शव घटनास्थल में ही पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों ने खबर मिलने के बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार बरेलटोला टांगापानी के रहने वाले किशन कोमरे और उसका दोस्त अमित आंचला 8 अक्टूबर की शाम को मोटर साइकिल से रिश्तेदार के घर पलारझरी जाने के लिए निकला। शाम को पलारझरी-टोहे के बीच स्थित बघरनपाट मंदिर के सामने तेंदू के पेड में युवकों की बाइक टकरा गई। तेज रफ्तार में होने के कारण दोनों सीधे पेड़ से टकराकर गिर पड़े। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण लहुलुहान हालत में दोनों मौके पर बेसुध पड़े रहे। जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सडक़ हादसे की खबर पलारझरी के ग्रामीणों को दूसरे दिन सुबह मिली। इसके बाद मृतकों के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।
मानपुर थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सडक़ हादसे की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है।