राजनांदगांव

अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ
09-Oct-2023 4:39 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर।
अग्रवाल समाज द्वारा  अग्रसेन जयंती महोत्सव  8 से 15 अक्टूबर तक अगसेन भवन में मना रहा है। इसी कड़ी में  8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे  अग्रसेन भवन के प्रचीर पर अग्रध्वजा फहराकर शुभारंभ किया गया। अग्र ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष सिंघल शामिल थे।

प्रथम दिन मुख्य अतिथि संतोष सिंघल ने  कहा कि समाज को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। समाज की एकता हर जगह दिखनी चाहिए। सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि समाज अपने प्रणेता की जयंती धूमधाम से मना रहा है। साथ ही बताया कि आगामी जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन का 16वां प्रांतीय अधिवेशन एवं 08वां अग्र अलंकरण समारोह राजनांदगांव में आयोजित है। इसमें भी समाज के बंधु बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।


अन्य पोस्ट