राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ का रा’य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। उक्त आयोजन में विभिन्न कला संबंधी प्रतियोगिता विद्यार्थियों हेतु आयोजित की गई थी, जिसमें कत्थक नृत्य में विद्यालय की छात्रा हीरल भीमजीयानी का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
उक्त छात्रा आरंभ से ही कत्थक नृत्य में पारंगत रही हैं जो विद्यालय की नृत्य शिक्षिका श्रीमती भारती यादव के मार्गदर्शन में कत्थक की बारीकियों को सीखकर हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर रही हैं। छात्रा हीरल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी गुरू श्रीमती भारती यादव एवं अपने माता-पिता को दिया है।
यह प्रतियोगिता शास. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर में आयोजित की गई थी जिसमें संभाग स्तर पर भी छात्रा हीरल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कला उत्सव समिति की ओर से छात्रा को सर्टीफिकेट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या देवी सिंघल, श्री राजेश जैन, सचिव श्री गगन लड्ढा, संरक्षक श्री नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, सचिव श्री गगन लड्ढा, प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, उपप्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शुभकामनाएं दी गई। उक्त जानकारी शाला की व्याख्याता श्रीमती उषा झा ने दी।