राजनांदगांव

विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
07-Oct-2023 3:46 PM
विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने छुरिया में धनवंतरी मेडिकल का शुभारंभ किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से हितग्राहियों को उपलब्ध कराए गए अनुदान प्राप्त ई-रिक्शा की चाबियां भी सौंपी। उन्होंने महाविद्यालय में सभागृह का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 10 लाख के सडक़ निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। शुक्रवार को उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर अलग-अलग गांव में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 

शुक्रवार को विधायक छन्नी ने छुरिया के ग्राम जोब से मरकाकसा के बीच 01.25 किमी के सडक़ निर्माण कार्य भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम भकुर्रा में भी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत कलडबरी में व्यवसायिक परिसर भवन का भी भूमिपूजन किया। गोड़ पारा में आदिवासी महिला सामुदायिक भवन निर्माण एवं कलामंच का भी लोकार्पण किया।

इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, महामंत्री चुम्मन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील लारोकार, जयपाल यादव, जनपद सदस्य कन्हैय्या कोले, जानकी शरण श्रीवास्तव, चन्द्रिका वर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डुमेश्वर साहू, प्राचार्य सुषमा चौरे, प्राध्यापक राजेंद्र शर्मा, एचएस भाटिया, चन्द्रिका वर्मा, हीरा बंधे, डुमेश्वर साहू, ईश्वरिबाई मिरि, कल्पना मंडावी, पवन वैष्णव, भागवत चंद्रवंशी, लखन लाल, चित्रकुमार पाल, ललित कुमार साहू, नरेश निषाद, हीरा बंधे उपस्थित रहे।

महिलाओं को सौंपी ई-रिक्शा की चाबी

विधायक छन्नी ने छुरिया नगर में ही धन्वंतरि मेडिकल स्टोर का लोकार्पण किया। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस दौरान महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से हितग्राहियों को आबंटित की जाने वाली ई-रिक्शा की चाबियां उन्होंने महिला को सौंपी। विधायक ने इस दौरान कहा कि ृ कांग्रेस सरकार ने आप सभी को आजीविका के लिए उन्नत संसाधन उपलब्ध करवाएं हैं।


अन्य पोस्ट