राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। नया बस स्टैंड जेल रोड में अतिक्रमण कर ठेला लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था, जिसे नगर निगम के अतिक्रमण टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि नया बस स्टैंड जेल रोड में शंभू सिंह राजपूत द्वारा अतिक्रमण कर पंचर दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिसे हटाने नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था, नोटिस उपरांत भी ठेला नहीं हटाने पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता द्वारा गठित अतिक्रमित तोडू दस्ता द्वारा हटाने की कार्रवाई की। हटाने की कड़ी में उक्त ठेला के अलावा जर्जर बंद ठेला भी हटाया गया।
आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गठित तोडू दस्ता से कहा कि शहर में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले एवं सडक़ तथा सार्वजनिक स्थानों में मलमा मटेरियल रखने वालों को नोटिस जारी कर हटाने की कार्रवाई करें।
इसके अलावा बाजार एवं व्यस्तम मार्गो में समान बाहर रखने वाले दुकानदारों से समान अंदर रख व्यवसाय करने समझाईस दें, ताकि यातायात बाधित न होने के साथ-साथ नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो। अतिक्रमण हटाने प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर, डागेश्वर कर्ष, अनूप पांडे, तिलक राज, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा सहित निगम की टीम उपस्थित रही।