राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर उप आयुक्त मोबिन अली ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर माह अक्टूबर के अंत तक 30 प्रतिशत वसूली करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
उपायुक्त श्री अली ने राजस्व वसूली के संबंध में वार्ड वार वसूली एवं डिमांड की जानकारी लेकर वर्तमान डिमांड के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुल बकाया, मकानों की संख्या, नए मकानों की संख्या, खाली भूखंड के आधार पर तैयार डिमांड के अनुसार वसूली करें।
उन्होंने माह में कम वसूली पर सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों एवं सभी राजस्व उप निरीक्षकों से इस माह अक्टूबर के अंत तक इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्य में से 30 प्रतिशत राजस्व वसूली करने निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के आवासीय एवं व्यवसायिक प्रापर्टी की जॉच कर वसूली करना सुनिश्चित करे,ं ताकि सम्पत्तिकर में वृद्धि हो सके। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से कहा कि अपने-अपने प्रभारित वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों के वसूली की प्रतिदिन जानकारी लें एवं स्वयं वार्डों में जाकर वसूली करें।
उपायुक्त अली ने दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के किराये की वसूली की जानकारी लेकर नियमित वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों के आबंटन उपरांत अनुबंध नहीं हुआ है, उसका अनुबंध कराएं एवं अनुबंध उपरांत किराया वसूली करना सुनिश्चित करें तथा लंबे समय से बकाया दुकानदारों से संपर्क कर किराया वसूली करने कहा।
उन्होंने निगम के पुराने एवं जर्जर शापिंग काम्पलेक्श की सूची तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि उसका मरम्मत या निर्माण कर पुन: नीलामी या आबंटन किया जा सके। जिससे निगम की आय में वृद्धि हो सके। बैठक में सभी राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।