राजनांदगांव

मानसी बनी बेस्ट लिफ्टर
07-Oct-2023 3:33 PM
मानसी बनी बेस्ट लिफ्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका भारोत्तोन प्रतियोगिता कर्मा फिटनेश सेन्टर पचपेड़ी नाका रायपुर में आयोजित किया गया। 
प्रतियोगिता के संबंध में जिला भारोत्तोलन संंघ के अध्यक्ष अमीत आजमानी ने बताया कि इस स्पर्धा में नगर के बालक-बालिका सब जूनियर वर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर पूरे प्रतियोगिता में बेस्ट लिफ्टर ऑफ सब जूनियर छग का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मो. कौशेन, जानेश वर्मा, समीर रनसुरे, रेहान खान, जी. सिद्धार्थ, डीकेशराज चतुर्वेदी, बालिका वर्ग में जानवी साहू, आकृति राजपूत, लतिका विश्वकर्मा, मानसी यादव, मुस्कान साहू, साक्षी राजपूत, भूमि सिंह, मुस्कान यादव, अंशु सोनवानी, रूशना सभी राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व किया। आजमानी ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के छग के विभिन्न जिलों से 250 बालक-बालिका खिलाड़ी, खेल अधिकारी, कोच मैनेजर ने भाग लिया। 

 


अन्य पोस्ट