राजनांदगांव

आरिशा और धनेन्द्र ने जीता गोल्ड
07-Oct-2023 2:33 PM
आरिशा और धनेन्द्र ने जीता गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
अजीज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हाल ही में हुई कुराश प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। आरिशा खान और धनेंद्र साहू ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर की ओर बढऩे का मौका प्राप्त किया तथा देवेश साहू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 

कोच तेजश राहुल की रणनीति निर्देशन और खेल के प्रति समर्पण ने विद्यार्थियों को यह जीत हासिल करने में प्रशिक्षित किया। प्राचार्य सचिन पाल सिंह ठाकुर ने छात्रों की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा आगे बढऩे प्रेरित किया। स्कूल की कार्यकारी निदेशक तनाज अजीज ने छात्रों को बधाई दी तथा उनकी मेहनत और खेल के प्रति लगन की सराहना करते छात्रों को आगे बढऩे प्रेरित किया। 


अन्य पोस्ट