राजनांदगांव

केसीजी पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। भरोसे का फायदा उठाकर रेल विभाग में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले के गातापार थाना क्षेत्र के डुमरडीह निवासी कामेश्वर कुमार वर्मा 27 साल ने थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 सितंबर 2018 से 5 फरवरी 2019 के मध्य आरोपी गुलजारी लाल यादव 50 साल निवासी वार्ड नं. 25 गंगाबाग पारडी जिला नागपुर महाराष्ट्र ने भारतीय रेल्वे में टीसी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग समय में कुल 7 लाख 19 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है। इसी तरह गाड़ाडीह निवासी सुखदेव वर्मा 33 साल से भी अलग-अलग दिनांक समय को कुल 6 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध 428/23 एवं 429/23 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर विवेचना कार्रवाई के दौरान आरोपी गुलजारी लाल यादव को खैरागढ़ थाना में उपस्थित होने एवं विवेचना में सहयोग करने धारा 41(ए) दप्रसं एवं अन्य नोटिस दिया गया, किन्तु आरोपी द्वारा विवेचना कार्रवाई में सहयोग नहीं किया गया। प्रकरण में आरोपी द्वारा अलग-अलग व्यक्ति से भारतीय रेल विभाग में टीसी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर कुल 13 लाख 19 हजार लेकर धोखधड़ी किया है। प्रकरण में कार्रवाई के लिए टीम गठित कर रवाना किया गया, जो आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र में दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते आरोपी गुलजारीलाल यादव को हिरासत में लिया गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। 6 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तारी का आधार बताकर विधिवत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी गई। माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।