राजनांदगांव

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम सुन्दरा में कबीर आश्रम के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख, तोरनकट्टा में नया पारा वार्ड क्र. 12 में मंच निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार, ग्राम सिंघोला में कर्मा पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख, बिरेझर के साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 50 हजार, भर्रेगांव पटेल पारा में रंगमंच में कक्ष निर्माण कार्य हेतु 2 लाख, ग्राम डोम्हटोला के मुख्य मार्ग से धनेश घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम भंडारपुर में सरधारी घर से बोरिंग तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख, मुड़पार में साहू पारा में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 3 लाख, अण्डी में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 65 हजार, स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह डोंगरगांव अंतर्गत नगर पंचायत डोंगरगांव के कुम्हार पारा में सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण हेतु 3 लाख, जागृति सहकारी उपभोक्ता भंडार में अहाता निर्माण कार्य हेतु 3 लाख, कारियाटोला वार्ड क्र. 8 मडिय़ादेव के पास सामुदायिक भवन आहता निर्माण कार्य हेतु 5 लाख, बजरंगपुर में महिला भवन निर्माण कार्य हेतु 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।