राजनांदगांव

निष्पक्ष-शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए ली शपथ
06-Oct-2023 3:37 PM
निष्पक्ष-शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर।  लोकतंत्र का उत्सव गुरुवार को कलेक्टोरेट परिसर में दीप जलाकर मतदान 100 प्रतिशत लिखकर मनाया गया। कैंडल के माध्यम से सभी ने दीप जलाया और मतदान करने की शपथ ली। मतदान के इस उत्सव में दीपों की जगमग से कलेक्टोरेट परिसर सुशोभित हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित मतदान जागरूकता के इस कार्यक्रम में कलेक्टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वीप अंतर्गत मतदान जागरूकता के लिए सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ ली।

सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, स्वीप नोडल अधिकारी रश्मि सिंह सहित कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट