राजनांदगांव
कलेक्टर ने किया एमसीएमसी के मीडिया सेंटर का अवलोकन
06-Oct-2023 3:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने गुरुवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्टोरेट के प्रथम तल में स्थित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के मीडिया सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने वहां इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सी-विजिल, कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य को सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरतापूर्वक करेंगे और ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे