राजनांदगांव

प्रसाद दुकान में गांजा की बिक्री, आरोपी पकड़ाया
06-Oct-2023 2:51 PM
प्रसाद दुकान में गांजा  की बिक्री,  आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। प्रसाद की दुकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 हजार रुपए कीमती के 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है।  मिली जानकारी के ग्राम पांगरीकला-सांकरदाहरा में आरोपी द्वारा अपने प्रसाद के दुकान में अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने की सूचना मिलने पर थाना डोंगरगांव में पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया।  आरोपी को सांकरदाहरा मे रंगे हाथ गांजा बेचते पकड़ा गया।  आरोपी के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 20 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी सुशील कुमार साहू 43 साल ग्राम पांगरीकला  के खिलाफ अपराध धारा. 20(ख) एनडीपीएस  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया है।


अन्य पोस्ट