राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। रेल्वे स्टेशन माल धक्का राजनांदगांव के पास हाथ में चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड में पेश कर जेल दाखिल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 5 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा गौतम नामक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन माल धक्का राजनांदगांव के पास अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। आसपास के लोग दहशत में है। सूचना पर तत्काल मौका पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़े। नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता दुर्गा गौतम 32 वर्ष साकिन जमातपारा वार्ड नं. 24 राजनांदगांव बताया। जिसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू मिला, जिसे मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत सबूत पाए जाने से आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 775/23 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।