राजनांदगांव

चिचोला में जिनदत्त राईस मिल के निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। नेशनल हाईवे स्थित एक निर्माणाधीन राईस मिल में काम करने वाले एक मजदूर की गिरने से दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह रोज की तरह काम कर रहे मजदूर अचानक ऊपर से गिर गया। घायल हालत में मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक लालबहादुर नगर के रहने वाले 20 साल का युवक भुनेश्वर साहू ग्राम जनकपुर में निर्माणाधीन राईस मिल में मजदूरी करता था। रोज की तरह आज काम पर पहुंचा। सुबह लगभग 8.30 बजे के आसपास वह अचानक काम करने के दौरान गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। बुरी तरह से घायल युवक को उपचार के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मिल जिनदत्त समूह का है। जनकपुर में समूह द्वारा नई राईस मिल की स्थापना की जा रही है। इस संबंध में चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी उमेश बघेल ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि हादसे में मजदूर की मौत हुई है। पुलिस जांच कर रही है। इधर निर्माणाधीन मिल मालिकों के खिलाफ भी हादसे को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।